Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Traffic policeman made so many invoices that the government has to honor - Sabguru News
होम Karnataka Bengaluru ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने इतने चालान किए कि सरकार को करना पड़ा सम्मानित

ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने इतने चालान किए कि सरकार को करना पड़ा सम्मानित

0
ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने इतने चालान किए कि सरकार को करना पड़ा सम्मानित

 कर्नाटक बेंगलुरु। इस बार 26 जनवरी को पुलिस विभाग से सैकड़ों लोगों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया हैं। कई पुलिस अधिकारियों को उनके अच्छी ड्यूटी और बहादुर के लिए सम्मानित किया गया हैं। लेकिन एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ऐसे भी हैं जिनको इसलिए सम्मानित किया गया हैं कि उन्होंने सबसे अधिक वाहनों के चालान किए थे। आइए बताते हैं इस पुलिसकर्मी के बारे में आपको। कर्नाटक बेंगलुरु के बसवनगुडी पुलिस स्टेशन में कार्यरत ट्रैफिककर्मी वेंकटेश को इस बार का ‘राष्ट्रपति पुलिस पदक’ दिया गया हैं।

वो यातायात विभाग में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर तैनात हैं। उम्र में 50 साल के वेंकटेश सहित कर्नाटक के 19 पुलिस अध‍िकारियों को ये सम्मान मिला हैं। लेकिन, उनकी कहानी सबसे जुदा हैं।  देश भर से 14 यातायात पुलिसकर्मियों को यह पुरस्कार मिला हैं, जिसमें से वेंकटेश को ये पुरस्कार ड्रिंक एंड ड्राइव ( यानी शराब पीकर गाड़ी चलाना ) में सबसे ज्यादा चालान करने के लिए दिया गया हैं।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के अधिक चालान किए, राजस्व में भी बढ़ोतरी की

ट्रैफिक उपनिरीक्षक वेंकटेश ने साल 2019 में सबसे ज्यादा 680 चालान किए, जिससे उन्होंने 1.3 लाख रुपये विभाग के लिए वसूले। बता दें कि गंभीर अपराध की श्रेणी में आने वाला ड्रिंक एंड ड्राइव केस पूरे देश में होता हैं। महानगरों में इन मामलों को लेकर सबसे ज्यादा सख्ती बरती जाती हैं। इस केस की सजा के बारे में बात करें तो इस अपराध में पकड़े जाने वाले को चालान ही नहीं आगे कभी वाहन न चलाने की सजा तक हो सकती हैं।

वेंकटेश ने ऐसे मामलों में सक्र‍ियता दिखात हुए किसी पुलिस स्टेशन की सीमा से एक अधिकारी द्वारा एकत्र की गई सबसे अधिक राशि जुटाई। ट्रैफिक कर्मी वेंकटेश अपने एरिया में काफी ईमानदार भी माने जाते हैं। वहीं सामाजिक कार्यों में भी वह बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।

गरीब बच्चों की पढ़ाई का खर्चा भी उठाते हैं वेंकटेश

ट्रैफिक उपनिरीक्षक वेंकटेश शहर के कई क्षेत्रों में यातायात को नियंत्रित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हें सबसे बड़े सम्मान से नवाजा गया हैं। वेंकटेश ने अपना ये पुरस्कार अपने विभाग के सहयोगियों और अपनी फैमिली के नाम किया हैं। वेंकटेश के बारे में उनके दोस्तों का ये भी कहना हैं कि वो बेहद नेकदिल इंसान हैं। वो गरीब बच्चों के लिए स्कूल बैग, ड्रेस और किताबें खरीदने के लिए अपनी सैलरी का एक हिस्सा खर्च कर देते हैं।

उनके सहयोगी भी इस बात की पुष्ट‍ि करते हैं। अपने अच्छे कार्यों के बल पर ही वह क्षेत्र में बहुत लोकप्रिय हैं। वहीं वेंकटेश की पुलिस विभाग में भी काफी अच्छी छवि मानी जाती हैं। वे हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए तैयार भी रहते हैं, सही मायने में वह लोगों के रियल हीरो हैं।

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार