कोलकाता। लॉकडाउन के कारण फंसे 1,361 प्रवासी श्रमिकों, पर्यटकों, तीर्थयात्रियों और अन्य लोगों का पहला जत्था 24 डिब्बे वाली ईस्टर्न रेलवे की विशेष ट्रेन से अजमेर से सुरक्षित कोलकाता पहुंच गया है।
ट्रेन हावड़ा स्टेशन से उत्तर में नौ किलोमीटर दूर दनकुनी स्टेशन पर रूकी जहां इसमें से उतरने वाले लोगों का स्वागत शीतल जल छिड़काव और फूल बरसाकर किया गया। ट्रेन से लौटे श्रमिकों को जब खाने के पैकेट और पानी की बोतल दी गईं तब इनमें से कुछ लोग भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू आ गए।
इन लोगों के सामनों की भी स्क्रीनिंग कर उसे सेनिटाइज किया गया। इनमें से प्रत्येक को एक फाइल दी गई जिसमें इस बात का विस्तृत निर्देश दिया गया है कि घरों में क्वारंटीन के दौरान क्या करना है और क्या नहीं।
यह विशेष ट्रेन अजमेर से खुली थी और आज पूर्वाह्न करीब 10 बजे कोलकाता पहुंची। रेलवे और स्थानीय अधिकारियों ने ट्रेन से आने वाले लोगों को अपने नाम, पते और जिले की जानकारी देने के लिए फॉर्म भी वितरित किए ताकि उनके आगे की यात्रा का प्रबंध कर उन्हें उनके घरों को भेजा जा सके।
यह भी पढें
अजमेर : शाम 7 से सुबह 7 बजे तक बाहर निकलने पर प्रतिबंध
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3127 पहुंची, पांच की मौत
श्रीगंगानगर में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर युवती के साथ रेप
चूरू में एनआरआई की पत्नी का पीहर में अपहरण कर गैंगरेप
अजमेर : केकडी में शराब से भरा ट्रक पलटा, चालक घायल
अजमेर : घर में घुसकर चोरी करने वाले दो युवक अरेस्ट
लॉकडाउन के कारण अजमेर में फंसे श्रमिक, पर्यटक और तीर्थयात्री कोलकाता पहुंचे
श्रीगंगानगर : नाबालिग भतीजी से रेप के आरोप में चाचा अरेस्ट
हनुमानगढ में युवक का शव मकान में बने कुंड में मिला
इंस्टाग्राम पर ‘ब्वॉयज लॉकर रुम’ ग्रुप बनाकर गंदी बात, युवक अरेस्ट
बॉल पर लगाने को लार की जगह लेने के लिए तैयार हो रहा है वैक्स