अजमेर। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के दूसरे चरण के अंतर्गत सरकारी अस्पतालों, नोडल अधिकारियों एवं स्वास्थ्य मार्गदर्शकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार से सूचना केन्द्र अजमेर के हॉल में आरंभ हुआ।
दी न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी के डिस्ट्रीक्ट कॉरडिनेटर मुकुट बिहारी मंडावलिया ने बताया किे उक्त प्रशिक्षण आयोजित करने की जिम्मेदारी हमारी कंपनी को मिली है। मास्टर ट्रेनर के रूप में बीएसबीवाई राज्य स्तरीय सेल एवं कंपनी के प्रतिनिधि दे रहे हैं। इस प्रशिक्षण में अजमेर और भीलवाडा जिले के नोडल अधिकारी भाग ले रहे हैं।
उन्होंने बताया कि 13 दिसंबर 2017 से भामाशाह योजना का दूसरा चरण आरंभ हुआ है। भामाशाह कार्ड होल्डरर्स को नेशनल फूड सिक्यूरिटी एक्ट के तहत गेंहू, चावल जैसी खाद्य सामग्री मिल रही है। सेकंड फेज में 1401 तरह की बीमारियों के निशुल्क उपचार की व्यवस्था किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए यह प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। करीब सौ प्रतिभागी इसमें भाग ले रहे हैं।
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर से जनकल्याण के लिए शुरू गई इस वृहद योजना में दी न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी भी भागीदारी निभा रही है।