सबगुरु न्यूज-सिरोही। जिले से हज पर जाने वाले हज यात्रियों का टीकाकरण व हज प्रशिक्षण शिविर स्थानीय मदरसा फिरदौसुल उलुम, सरजावाव दरवाजा के अन्दर सिरोही मे हज कमेटी जिला संयोजक हाजी खुर्शीद अली व अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष हाजी मुश्ताक अहमद नागौरी के नेतृत्व मंे हुआ। इसमें जिले के कुल 28 हाजी व हज्जन शामिल हुए।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मिडिया प्रभारी रमजान खान ने बताया कि राजस्थान सरकार स्टेट हज कमेटी द्वारा सिरोही जिले से इस वर्ष 2018 मे जाने वाले चयनित सभी हाजियो के टीकाकरण व प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चैधरी, अतिथि नगर परिषद् सभापति ताराराम माली ने सभी हाजीयो से हज के दौरान अल्लाह की बारगाह मे देश में अमन-शान्ति व आपसी भाईचारा कायम रहने के दुआ की।
इन लोगों ने सभी हाजीयो का माला पहनाकर स्वागत किया इसी दौरान विशेष प्रशिक्षण देने के लिये जोधपुर से आये हाजी जब्बार साहब, हाजी मोहम्मद उमर, हाजी अलाबक्श, काजी ईकरामुदीन, हाजी अब्दुल सलाम ने हाजियों को हज के दौरान आने वाली परेशानियों से निपटने व हज के अरकानो, वहां रहने आदि के अपने अनुभवों से अवगत करवाया।
चिकित्सा विभाग से डा. वी.आर. महात्मा, मगन कुमार, धनीराम, श्रीमति नसीम बानो, श्रीमति श्रीलता ने हाजियो का स्वास्थ्य जांच कर टीकाकरण किया। इस अवसर पर शौकिन भाई, शब्बीर साहब, हाजी शफि भाइर्, अयुब पठान, सलीम खान, मकसुद भाई, हुसैन भाई, मदरसा पैराटीचर साबिर भाई, सलीम भाई, जावेद भाई आदि मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित रहे।