मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्राफ आने वाली फिल्म बागी 3 के लिये सीरिया में ट्रेनिंग लेंगे। बागी और बागी 2 की सफलता के बाद अब बागी का तीसरा संस्करण भी बनाया जायेगा।
बाग़ी 3 के लिए टाइगर श्रॉफ को सीरिया के मिलिट्री बूट कैम्प में जा कर ट्रेनिंग लेनी होगी। टाइगर ने बाग़ी के दोनों भाग में जमकर एक्शन दिखाया है और इस कारण अब उनसे नेक्स्ट लेवल पर जा कर स्टंट करने की उम्मीद की जा रही है।
बाग़ी 3 का निर्देशन अहमद खान ही करने वाले हैं और वह चाहते हैं कि टाइगर को सीरिया के मिलिट्री की ट्रेनिंग मिले। वहां दुनिया की सबसे अच्छी मिलिट्री ट्रेनिंग होती है। इन दिनों वह अपनी टीम के साथ बाग़ी 3 की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं।
टाइगर इस साल नवंबर में अपनी ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं, जिसमें वह एम 16 जैसी आधुनिक राइफल और रॉकेट लॉन्चर चलाने की ट्रेनिंग लेंगे। बाग़ी 3 की कहानी का बैकड्रॉप इस बार उसी क्षेत्र का बताया जा रहा है।