बीकानेर। कोरोना महामारी अनलॉक के बाद अब भारतीय रेलवे धीरे-धीरे पटरी पर उतर रही है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल के बीकानेर से दिल्ली सराय रोहिल्ला और बाड़मेर-बीकानेर-हरिद्वार-ऋषिकेश ट्रेन 20 अक्टूबर से शुरु हो रही है।
रेलवे के सीनियर डीसीएम जितेंद्र मीणा ने आज बताया कि गाडी संख्या 02458, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट फेस्टीावल स्पेशल रेलसेवा फिलहाल 30 नवम्बर तक (42ट्रिप) प्रतिदिन बीकानेर से रात्री साढ़े दस बजे रवाना होकर अगले दिन प्रात: 06:10 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 02457 दिल्ली सराय रोहिल्ला बीकानेर सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा अक्टूबर से ही 42 ट्रिप प्रतिदिन रात्री 23:35 बजे रवाना होकर अगले दिन 07:30 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
यह रेल नापासर, सूडसर, श्रीडूंगरगढ, राजलदेसर, रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, महेन्द्र गढ, रेवाडी, गुडगांव, दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में एक फस्र्ट कम सैकण्ड एसी, एक सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 07 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण व 02 एसएलआर कोच सहित 21 कोच होंगे।
उन्होंने बताया कि 20 अक्टूबर से ही बाड़मेर-बीकानेर-हरिद्वार-ऋषिकेश ट्रेन संख्या 04888 सुबह 6:45 बजे रवाना होकर सांय साढ़े चार बजे बीकानेर पहुंचेगी और यहां से सांय 5 बजे रवाना होकर अगले दिन साढ़े नौ बजे हरिद्वार और साढ़े दस बजे ऋषिकेश पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04887, ऋषिकेश-बाडमेर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 21 अक्टूबर से ऋषिकेश से सांय 18:05 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह साढ़े दस बजे बीकानेर और रात्रि साढ़े आठ बजे बाड़मेर पहुंचेगी। इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान एवं गार्ड डिब्बे होंगे।