जयपुर। राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा है कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के आरक्षण में केन्द्र सरकार ने राजस्थान पैटर्न लागू नहीं किया तो कांग्रेस पार्टी द्वारा आंदोलन किया जाएगा।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता खाचरियावास ने कहा कि आर्थिक रूप से गरीब पिछडों को दस प्रतिशत आरक्षण में राज्य की कांग्रेस सरकार ने जमीन की शर्त हटाकर नौजवानों की समस्या को खत्म कर दिया है, इससे राजस्थान में नौकरियों में युवाओं को आसानी से रोजगार मिल सकेगा।
उन्होंने कहा कि केन्द्र की नौकरियों में आर्थिक रूप से पिछडे गरीबों को आरक्षण नहीं मिल पायेगा, क्योंकि केन्द्र सरकार की नौकरियों में जमीन की गारन्टी खत्म करने का अधिकार केन्द्र की मोदी सरकार को है।
खाचरियावास ने कहा कि केन्द्र सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वो पूरे देश में EWS के आरक्षण से जमीन की शर्त हटाए और राजस्थान पैटर्न पूरे देश में लागू करे। केन्द्र सरकार ने यदि जमीन की शर्त हटाकर राजस्थान पैटर्न लागू नहीं किया तो केन्द्र सरकार की युवा विरोधी नीतियों के विरोध में कांग्रेस पार्टी आंदोलन करेगी।