Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
काइली जेनर की गर्भावस्था पर बोले ट्रैविस स्कॉट, यह 'महज अनुमान' - Sabguru News
होम Entertainment काइली जेनर की गर्भावस्था पर बोले ट्रैविस स्कॉट, यह ‘महज अनुमान’

काइली जेनर की गर्भावस्था पर बोले ट्रैविस स्कॉट, यह ‘महज अनुमान’

0
काइली जेनर की गर्भावस्था पर बोले ट्रैविस स्कॉट, यह ‘महज अनुमान’
Travis Scott's Response To A Question About Kylie Jenner Will Make you cringe
Travis Scott’s Response To A Question About Kylie Jenner Will Make you cringe

लॉस एंजेलिस। रैपर ट्रैविस स्कॉट ने अपनी प्रेमिका काइली जेनर की गर्भावस्था की अफवाह के बारे में कहा कि यह ‘महज अनुमान’ है। बिलबोर्ड पत्रिका के साथ शुक्रवार को एक साक्षात्कार में स्कॉट ने टीवी स्टार प्रेमिका की गर्भावस्था की न तो पुष्टि की और न ही इससे इनकार किया।

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने अपने पिता को खुद पिता बनने के बारे में बताया है? इस पर स्कॉट ने कहा कि ऊह..किसलिए? उन्होंने कहा कि मैं इस बारे में बोलना नहीं चाहता। यह महज अनुमान है। लोग अनुमान लगाते रहें।