Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पाली के बांगड़ अस्पताल में अब मिल सकेगी अत्याधुनिक सुविधाएं - Sabguru News
होम Headlines पाली के बांगड़ अस्पताल में अब मिल सकेगी अत्याधुनिक सुविधाएं

पाली के बांगड़ अस्पताल में अब मिल सकेगी अत्याधुनिक सुविधाएं

0
पाली के बांगड़ अस्पताल में अब मिल सकेगी अत्याधुनिक सुविधाएं

तखतगढ़(पाली)। जिला मुख्यालय बांगड़ अस्पताल में अब मरीजों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिल सकेंगी। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी पाली शाखा की प्रेरणा व भामाशाहों के सहयोग से अस्पताल परिसर में थैलेसीमिया वार्ड एवं 20 लाख लागत से 2 ऑपरेशन थिएटर कक्ष तैयार किए गए। इस अवसर पर 20 लाख लागत की मैमोग्राफी जांच मशीन स्थापित की गई एवं 6 लाख लागत से टीएमटी व इको रूम निर्मित किया गया।

कलेक्टर व भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के पदेन अध्यक्ष नमित मेहता ने सोमवार को विधिवत रूप से इन सभी चिकित्सा सुविधाओं का शुभारंभ किया। इस मौके पर कलेक्टर ने कहा कि विगत कुछ वर्षों से मेडिकल सुविधाओं का विस्तार हुआ है इन्हीं के साथ भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी व भामाशाहों के सहयोग से विभिन्न चिकित्सा सुविधाओं के शुभारंभ से बांगड़ अस्पताल में मरीजों को अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी।

कलेक्टर मेहता ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जानकारी देते हुए पाली जिले से अभी तक इस योजना से जुड़ने से शेष रहे परिवारों को शत प्रतिशत रूप से जोड़े जाने की अपील की। इस अवसर पर विधायक ज्ञानचंद पारख ने भी चिकित्सा विभाग से जुड़े विभिन्न विषयों पर अपनी बात रखी। कार्यक्रम में भामाशाह का अभिनंदन पत्र देकर सम्मान किया गया।

इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल दीपक वर्मा, बांगड़ अस्पताल के सुप्रिडेंट्स पीसी व्यास, अतिरिक्त सुप्रिडेंट आरके विश्नोई, भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के सभापति जगदीश गोयल, सचिव जिनेंद्र जैन, भामाशाह शिवराज बोहरा व केएम शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व मेडिकल स्टाफ मौजूद रहे।