Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
treatment glowing skin with orange peel packs - संतरे से टैनिंग की समस्या से छुटकारा पाने के उपाय - Sabguru News
होम Health Beauty And Health Tips संतरे से टैनिंग की समस्या से छुटकारा पाने के उपाय

संतरे से टैनिंग की समस्या से छुटकारा पाने के उपाय

0
संतरे से टैनिंग की समस्या से छुटकारा पाने के उपाय

आज के समय में सब ही सुन्दर दिखना चाहते है इसके लिए त्वचा का ख्याल रखना बहुत जरुरी है क्योकि सूर्य की हानिकारक किरणों से त्वचा की टैनिंग होना मतलब त्वचा का रंग काला होना नार्मल समस्या है। विशेषज्ञों का कहना है कि संतरे के इस्तेमाल करके टैनिंग की समस्या को कम किया जा सकता है ऐसा करने त्वचा का रंग साफ होता है।

हिमालया ड्रग कंपनी की चंद्रिका महेंद्रा (प्रिंसिपल साइंटिस्ट) और ऐल्प्स ब्यूटी क्लीनिक की निदेशक व सौंदर्य विशेषज्ञ भारती तनेजा ने इस संबंध में संतरे के ये फायदे बताए हैं :

टैनिंग की समस्या से छुटकारा पाने के लिए एक बड़ा चम्मच संतरे के पाउडर, एक चुटकी हल्दी, कैलेमाइन पाउडर या चंदन पाउडर और श्हद की कुछ बूंदें को मिलकर पेस्ट बना ले। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से एक मिनट तक मलें और इसे पांच मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें, फिर इसे पानी से धो लें।

संतरे के रस में सिट्रिक एसिड पाया जाता है, जो ब्लीचिंग का कार्य भी करता है। यदि आप चाहे तो संतरे के जूस को आइस ट्रे में फ्रीज कर सकती हैं और बाद में फ्रेश लुक के लिए इसे चेहरे पर इसका इस्तेमाल कर सकते है।

संतरे के तत्व से बने चेहरे पर लगाने वाले अच्छी कंपनी के सौंदर्य उत्पाद का उपयोग कर सकते है। संतरे के छिल्के में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा पायी जाती है। यह प्राकृतिक क्लिंजर का कार्य करता है, और शहद त्वचा में निखार लाता है।