अबुधाबी। ट्रेंट बोल्ट की हैट्रिक सहित गेंदबाज़ों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 47 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
जाएद क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 266 रन का मजबूत स्कोर बनाया था जिसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 47.2 ओवर में 219 रन पर ऑल आउट हो गई।
ट्रेंट बोल्ट ने पाकिस्तान की पारी में हैट्रिक ली और वनडे में यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह तीसरे कीवी खिलाड़ी बन गए हैं। न्यूजीलैंड की तरफ से बोल्ट ने 10 ओवर में 54 रन पर हैट्रिक ली जबकि लॉकी फर्ग्युसन को 36 रन पर तीन विकेट और कॉलिन डी ग्रैंडहोमे को 40 रन पर दो विकेट मिले। ईश सोढी और टिम साउदी को एक एक विकेट मिला। बोल्ट मैन ऑफ द मैच बने।
इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी की। रॉस टेलर ने 80 रन और टॉम लाथम ने 68 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं। पाकिस्तान के लिये शाहिन शाह आफरीदी ने 46 रन पर चार विकेट और शाहदाब खान ने 38 रन पर चार विकेट लिए।
दूसरी ओर पाकिस्तान की शुरूआत खराब रही और फखर जमान, बाबर आजम तथा मोहम्मद हफीज़ बोल्ट के दूसरे ओवर में उनकी हैट्रिक का शिकार बन गए। पाकिस्तान ने 2.4 ओवर में 8 रन पर अपने तीन विकेट गंवाए।
केवल कप्तान सरफराज़ अहमद ने 64 रन और इमाद वसीम ने 50 रन बनाकर सातवें विकेट के लिए 103 रन जोड़े। लेकिन कीवी गेंदबाजों की बदौलत न्यूजीलैंड ने इस दौरे की अपनी पहली जीत दर्ज कर ली।