Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के सबसे बड़े विलेन नहीं रह गए ट्रेवर चैपल
होम Sports Cricket ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के सबसे बड़े विलेन नहीं रह गए ट्रेवर चैपल

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के सबसे बड़े विलेन नहीं रह गए ट्रेवर चैपल

0
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के सबसे बड़े विलेन नहीं रह गए ट्रेवर चैपल
Trevor Chapel remains the biggest mercurial Australian cricket player
Trevor Chapel remains the biggest mercurial Australian cricket player
Trevor Chapel remains the biggest mercurial Australian cricket player

सिडनी, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में अंडर आर्म गेंद डालने के लिए कुख्यात ट्रेवर चैपल अब स्टीवन स्मिथ के बॉल टेंपरिंग में फंसने के बाद राहत महसूस कर रहे हैं कि उन पर लगा काला दाग दूसरे के नाम पर खिसक गया है।

ट्रेवर चैपल पिछले 37 वर्षों से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का सबसे कुख्यात अध्याय अपने नाम के साथ जोड़कर घूम रहे थे लेकिन ट्रेवर ने स्वीकार किया है कि उन्हें ख़ुशी है कि अब वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के इतिहास के सबसे बड़े विलेन नहीं रह गए गए हैं। ट्रेवर ने कहा, “मैं वह व्यक्ति था जिसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के इतिहास के सबसे काले दिन का सूत्रधार माना जाता था लेकिन मेरे लिए यह बड़ी राहत की बात है कि मेरे नाम से अब यह टाइटल हट जाएगा।”

1981 के वर्ल्ड सीरीज कप के तीसरे वनडे फाइनल में एक बाल बाकी थी और न्यूजीलैंड को टाई करने के लिए छह रन की जरूरत थी। ट्रेवर को उनके भाई और ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान ग्रेग चैपल ने आखिरी गेंद को अंडर आर्म फेंकने के लिए कहा। ट्रेवर ने गेंद को पिच पर लुढ़का दिया जिसे पुछल्ले बल्लेबाज ब्रायन मैकेनी सीमा रेखा के पार नहीं भेज सके।

65 वर्षीय ट्रेवर ने कहा, “मुझे लगा कि उस समय अंडर आर्म गेंद फेंकना बढ़िया था लेकिन आज के दिनों में ऐसा नहीं हो सकता। मुझे इसके बाद काफी समय तक मानसिक रूप से जूझना पड़ा। वर्षों तक यह कलंक मेरे नाम के साथ जुड़ा रहा और लोग इसके बारे में पूछते रहते थे।”

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की छवि पर अंडर आर्म प्रकरण सबसे बड़ा काला धब्बा था और ट्रेवर को इसकी कीमत चुकानी पड़ी थी और उनकी शादी टूट गयी थी। ट्रेवर ने कहा, “मैं नहीं जानता कि उस घटना के बाद मेरे भाइयों ने जीवन में मुझसे बेहतर किया या नहीं। ग्रेग उस घटना को झेल गए लेकिन मेरी जिंदगी उस घटना के बाद वीरान हो गयी। मेरी शादी टूट गयी और फिर मेरी शादी नहीं हो पायी और न ही मेरे बच्चे हुए। आजकल मैं बच्चों को क्रिकेट सिखाता हूं और गोल्फ खेलता हूं।”

ट्रेवर ने टेंपरिंग प्रकरण पर कहा, “कप्तान स्टीव स्मिथ, उप कप्तान डेविड वार्नर और कैमरून बेनक्राफ्ट को अपनी पूरी जिंदगी इस कलंक को साथ लेकर जीना होगा। वे इस प्रकरण से अपनी शेष जन्दगी परेशान रहेंगे या नहीं यह उन पर है लेकिन मैं 37 साल तक इस बोझ से मुक्त नहीं हो पाया। जो मैंने किया वह मेरे साथ हमेशा बना रहा और स्मिथ तथा बेनक्राफ्ट के साथ भी ऐसा ही रहेगा। वे अपने शेष जीवन इस बोझ से जूझते रहेंगे और उनके साथ यह कलंक जुड़ा रहेगा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को यह दाग दिया।”