Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सचिन पायलट कल सिरोही में देंगे वसुंधरा राजे के गौरव को चुनौति - Sabguru News
होम Latest news सचिन पायलट कल सिरोही में देंगे वसुंधरा राजे के गौरव को चुनौति

सचिन पायलट कल सिरोही में देंगे वसुंधरा राजे के गौरव को चुनौति

0
सचिन पायलट कल सिरोही में देंगे वसुंधरा राजे के गौरव को चुनौति
सिरोही जिले के सरूपगंज में आदिवासी सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा करते पूर्व विधायक संयम लोढ़ा।
सिरोही जिले के सरूपगंज में आदिवासी सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा करते पूर्व विधायक संयम लोढ़ा।
सिरोही जिले के सरूपगंज में आदिवासी सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा करते पूर्व विधायक संयम लोढ़ा।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट सोमवार को सरूपगंज में आदिवासी सम्मेलन के माध्यम से वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा को चुनौति देंगे। इसी मैदान में जहां वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा के दौरान मात्र तीन-चार हजार लोग एकत्रित हो पाए थे, वहीं कांग्रेस का इसी मैदान में दस हजार आदिवासी समुदाय के लोगांे को एकत्रित करने का लक्ष्य है।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट सोमवार सवेरे दस बजे सरूपगंज कस्बे के बाहर हाइवे पर बजरंग चैराहा स्थित मैदान में आदिवासी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। आदिवासी सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेश अनुसूचित जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष शंकरलाल मीणा करेंगे।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष जीवाराम आर्य ने बताया कि सम्मेलन की तैयारियो को लेकर जिले के आदिवासी बाहुल्य आबूरोड़, पिण्ड़वाड़ा, सरूपगंज क्षैत्र में कांग्रेस के नेताओ व कार्यकर्ताओं ने व्यापक जनसम्पर्क किया है। तैयारियो को अन्तिम रूप देने के लिए आज रविवार को पूर्व विधायक एवम् अखिल भारतीय कांग्रेस के सदस्य संयम लोढ़ा ने भी दिनभर सरूपगंज में अपना डेरा डाले रखा एवम् व्यवस्था में लगे कार्यकर्ताओं से जानकारी ली।

जन सम्पर्क में अनुसूचित जनजाति विभाग के जिलाध्यक्ष निम्बाराम गरासिया, पूर्व सांसद प्रत्याषी संध्या चैधरी, जिला कांग्रेस महामंत्री हमीद कुरैशी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य हरीश चैधरी, पूर्व सांसद भारताराम मेघवाल, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रशीद खांन, प्रेमाराम देवासी, सुधीर अग्रवाल, दौलाराम गरासिया, कपुराराम मीणा, राकेश रावल सहित कई जनप्रतिनिधियों ने सम्पर्क किया।
कार्ड में नाम को लेकर विवाद
इस कार्यक्रम के लिए छपवाए गए आमंत्रण पत्र पर प्रकाशित नाम को लेकर विवाद की स्थिति बनी। इस कार्ड में रेवदर विधानसभा से वर्ष 2013 में कांग्रेस के प्रत्याशी लखमाराम कोली का नाम प्रकाशित है। इनके नाम के आगे रेवदर विधानसभा प्रत्याशी लिखा है। इसे लेकर नीरज डांगी के गुट द्वारा आपत्ति जताने की जानकारी सामने आई है।

इनकी दलील है कि नीरज डांगी की अवहेलना करते हुए लखमाराम कोली को पहले ही रेवदर विधानसभा क्षेत्र के लिए वर्ष 2018 के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है। वहीं पूर्व विधायक लालाराम गरासिया का नाम नहीं होने व तीनों विधानसभा के प्रभारियों के नाम नहीं होने को लेकर भी जिला प्रभारी व पीसीसी सचिव जगदीश शर्मा ेको आपत्ति दर्ज करवाई है।

वैसे एक दलील यह भी दी जा रही है कि कांग्रेस में यह प्रोटोकाॅल है कि किसी भी चालू विधानसभा सत्र के हारे हुए प्रत्याशी को पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में उस विधानसभा क्षेत्र के एमएलए की तरह का ही स्थान दिया जाता है। ऐसे में लखमाराम कोली का नाम भी इसी प्रोटोकाॅल का हिस्सा बताया जा रहा है।

अति पिछड़ा वर्ग के सम्मेलन को फालना में करेंगे संबोधित
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सरूपगंज के सम्मेलन के बाद फालना रोड पर संभाग स्तरीय विशेष पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन को संबोधित करेंगे। प्रदेश सचिव सोमेन्द्र गुर्जर ने बताया कि निंबेश्वरजी महादेव मंदिर के पास निंबेश्वर-फालना रोड़ पर सरस डेयरी के सामने स्थित चंवरी रिसोर्ट गार्डन पर यह महासम्मेलन होगा।