नयी दिल्ली । आदिवासी समुदायों के हस्तनिर्मित उत्पादों और वनोपज को घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पहुँचाने के लिए गुजरात के अहमदाबाद, राजस्थान के उदयपुर और पश्चिम बंगाल के कोलकाता हवाई अड्डों पर ट्राइब्स इंडिया के केंद्र जल्द खोले जायेंगे।
जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्रालय ने आज यहाँ बताया कि भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण ने ट्राइब्स इंडिया के केंंद्र खोलने के लिए भूमि का आवंटन कर दिया है। इसके अलावा प्राधिकरण ने देहरादून, वाराणसी, पुणे, गोवा, कोयंबटूर, लखनऊ, अमृतसर और गंगटोक में ट्राइब्स इंडिया के केंद्र स्थापित करने के लिए भूमि देने का प्रस्ताव किया है। इन हवाई अड्डों पर ट्राइब्स इंडिया के केंद्र खोलने से आदिवासी समुदायों के उत्पादों और वनोपज को बेहतर बाजार उपलब्ध होगा।
भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास महासंघ – ट्राईफेड ने आदिवासी समाज के आर्थिक सशक्तीकरण के लिए देश भर में ट्राइब्स इंडिया के 89 केंद्र स्थपित किये हैं।