नयी दिल्ली । संसद भवन पर आतंकवादी हमले में शहीद होने वाले नौ लोगों को अाज राज्यसभा में श्रद्धांजलि दी गयी। सदन की कार्यवाही शुरु होते ही सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि 13 दिसम्बर 2001 को संसद भवन पर आतंकवादी हमले में नौ लोग मारे गये थे जिनमें दिल्ली पुलिस के पांच जवान , एक महिला सुरक्षाकर्मी , एक माली और एक कैमरा पर्सन भी शामिल थे।
नायडू ने कहा कि लोकतंत्र के इस मंदिर की सुरक्षा के लिए इन लोगों ने ड्यूटी के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया था । उन्होंने इस हमले की कड़ी निन्दा की। बाद में सदस्यों ने मौन खड़े होकर श्रद्धांजलि दी। उल्लेखनीय है कि 13 दिसम्बर 2001 को पांच आतंकवादियों ने संसद भवन पर हमला कर दिया था और वे अंदर घुसने का प्रयास कर रहे थे लेकिन सुरक्षाबलों की कार्रवाई में वे सभी मारे गये थे।