Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ईडी ने नुसरत से कथित फ्लैट घोटाले के संबंध में 6 घंटे तक पूछताछ की - Sabguru News
होम Breaking ईडी ने नुसरत से कथित फ्लैट घोटाले के संबंध में 6 घंटे तक पूछताछ की

ईडी ने नुसरत से कथित फ्लैट घोटाले के संबंध में 6 घंटे तक पूछताछ की

0
ईडी ने नुसरत से कथित फ्लैट घोटाले के संबंध में 6 घंटे तक पूछताछ की

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सदस्य और बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां से साल्ट लेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स कार्यालय में लगभग छह घंटे तक पूछताछ की।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि उनसे यह पूछताछ अग्रिम भुगतान करने वाले खरीदारों के पैसों की हेराफेरी के संबंध में की गई, जिन्होंने शहर के न्यू टाउन इलाके में फ्लैट खरीदने के लिए सेवन सेंसेज इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को अग्रिम भुगतान किया।

केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा तलब किए जाने के बाद नुसरत जहां ईडी कार्यालय पहुंची। बंगाली सिनेमा की 33 वर्षीय अभिनेत्री, जो उत्तर 24 परगना जिले की बसीरहाट लोकसभा सीट से सांसद हैं और उन्हें लगभग छह घंटे बाद सीजीओ कॉम्प्लेक्स से बाहर आते देखा गया। उन्होंने सीजीओ कॉम्प्लेक्स परिसर में मीडियाकर्मियों से कहा कि जो कुछ भी पूछा गया मैंने पहले ही ईडी को बता दिया था और उन्हें सभी बातों का जवाब दिया गया।

ईडी ने नुसरत जहां के खिलाफ एक संदिग्ध वित्तीय कंपनी के निदेशकों में से एक होने के संबंध में मामला दर्ज किया था, जिसने कथित रूप से न्यू टाउन में आवासीय फ्लैट का वादा करके कई वरिष्ठ नागरिकों को धोखा दिया था।

सूत्रों ने कहा कि एक अन्य आरोपी राकेश सिंह भी कंपनी के निदेशक हैं लेकिन वह सोमवार को ईडी के समन के अनुसार पेश नहीं हुए। नागरिकों के एक समूह ने शिकायत दर्ज की थी, जिसमें रियल एस्टेट कंपनी पर न्यू टाउन में फ्लैट देने का वादा करके धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया था।

नुसरत ने इस महीने की शुरुआत में एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया था कि उन्होंने कंपनी का कर्ज चुकान के बाद 2017 में इसके निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था। टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को स्कूल भर्ती घोटाला मामले में ईडी से एक बार फिर पेश होने का समन मिला है, लेकिन समन की तारीख ने पार्टी के दूसरे सबसे बड़े नेता को नाराज कर दिया है।

ईडी पूरे राज्य में सरकार द्वारा प्रायोजित स्कूलों में कथित शिक्षक भर्ती घोटाले में पैसे के लेन-देन की जांच कर रही है और उसने टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को 13 सितंबर को पूछताछ के एक अन्य दौर के लिए उपस्थित होने के लिए कहा है। गौरतलब है कि इसी दिन यानी बुधवार को नयी दिल्ली में विपक्षी दलों के आईएनडीआईए गठबंधन की समन्वय समिति की पहली निर्धारित बैठक होने वाली है।