नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस ने संसद सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर आपत्ति करते हुये गुरूवार को कहा कि उन्हें पहले संसद को विश्वास में लेना चाहिए।
तृणमूल कांग्रेस की डोला सेन ने भोजनावकाश के बाद राज्यसभा में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के कार्यकरण पर चर्चा के दौरान यह मुद्दा उठाते हुये कहा कि जब संसद का सत्र चल रहा है तब प्रधानमंत्री को राष्ट्र के नाम संबोधन से पहले दोनों सदनों को संबोधित करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को इस सदन में भी आना चाहिए और एमएसमएई सहित विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखने चाहिए।
उल्लेखनीय है कि मोदी आज शाम आठ बजे कोरोना वायरस की समस्या पर राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं।