अगरतला। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के रोड शो से एक दिन पहले रविवार को पार्टी की युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सायानी घोष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पूर्वी अगरतला महिला थाना पुलिस ने सुश्री घोष से तीन घंटे की लंबी पूछताछ के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें अगरतला शहर के आश्रम चौमुहानी इलाके में शनिवार की शाम आयोजित मुख्यमंत्री विप्लव देव की एक चुनावी रैली के दौरान समीप ही एक वाहन पर सवार घोष को ‘खेला होबे विप्लव बाबू’ कहते नजर आ रही है।
एक ऑन-ड्यूटी पुलिस अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की हत्या के प्रयास के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है और हमने कानून के मुताबिक उन्हें (घोष) को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच के तहत रिमांड पर लेने के लिए उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।
इस बीच तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश संयोजक सुबल भौमिक ने आरोप लगाया कि जब पुलिस सुबह होटल से घोष को बिना किसी नोटिस के पूछताछ के लिए उसे लेकर थाने आई तो भारतीय जनता पार्टी के गुंडों ने उन पर और थाने के अंदर मौजूद अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया, जिससे कम से कम सात लोग घायल हो गए। वहीं पुलिस की मौजूदगी में कई वाहनों को नष्ट कर दिया गया।
भौमिक ने कहा कि आश्चर्य की बात है कि पुलिस ने किसी भी हमलावर को हिरासत में नहीं लिया, बल्कि लगभग आधे घंटे की बर्बरता के बाद हमलावरों को मौके से भागने में मदद की। उन्होंने आरोप लगाया कि कल शाम पार्टी के वरिष्ठ नेता बाबुल सुप्रियो और पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम पर भाजपा के गुंडों ने दो जगहों पर हमला किया। हमले में कई पार्टी कार्यकर्ताओं को गंभीर रूप से घायल होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।