रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के बरेली में पुलिस ने ‘ट्रिपल तलाक’ और दहेज प्रताड़ना संबंधी मामला तीन आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार फरहीन नाम की महिला की शिकायत पर कल बरेली थाने में उसके पति मकबूल, सास बिलकिस और जेठ महफूज के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में ले लिया गया है।
शिकायत के अनुसार महिला का निकाह जिले के गोहरगंज निवासी मकबूल के साथ अप्रैल 2017 में हुआ था। निकाह के लगभग छह सात माह बाद से ही उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा।
इन्हीं हालातों के बीच हाल ही में महिला और उसके बच्चे काे उसके ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया और पति ने तीन बार तलाक तलाक कहकर उससे अलग होने का प्रयास किया। पुलिस ने कल ही शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
सूत्रों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, ट्रिपल तलाक संबंधी अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।