अलवर। राजस्थान में अलवर जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शहर के मुख्य शिव मंदिर त्रिपोलिया महादेव मंदिर को 30 सितम्बर तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
इस बाबत प्रन्यास मंदिर श्री त्रिपोलिया महादेव जी महाराज की बैठक महन्त जितेंद्र खेड़ापति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। प्रन्यास मंदिर महन्त खेड़ापति ने बताया कि त्रिपोलिया महादेव जी महाराज को राजस्थान सरकार द्वारा सात सितंबर से खोले जाने वाले धार्मिक स्थलों में सम्मिलित किया है, लेकिन वर्तमान स्थिति एवं निर्देशों को ध्यान में रखते हुए मंदिर आमजन के लिए 30 सितंबर तक बंद रखने किए जाने का निर्णय लिया गया।
उधर देवस्थान विभाग ने राज्य में पांच मंदिरों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। इन मंदिरों में त्रिपोलिया महादेव मंदिर भी शामिल है। इनमें श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। लिहाजा संक्रमण से बचाने के लिए विशेष व्यवस्था रखने के लिए निर्देशित किया गया है।