अगरतला। त्रिपुरा में साढ़े तीन साल बाद हुए मंत्रिमंडल विस्तार के एक दिन बाद नाटकीय घटनाक्रम में विधानसभा अध्यक्ष रेवती मोहन दास ने गुरुवार को निजी कारणाें का हवाला देकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
दास ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैंने राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य काे अपना इस्तीफा भेज दिया है और मैंने उनसे नए अध्यक्ष के चयन तक मेरे दायित्व को उपाध्यक्ष विश्वबंधु सेन को सौंपने का अनुरोध किया है। मैं सार्वजनिक तौर पर व्यक्तिगत कारणों की चर्चा नहीं कर सकता हूं।
राज्यपाल सचिवालय ने अभी तक उनके इस्तीफे को स्वीकार किए जाने के बारे में जानकारी नहीं दी। उपाध्यक्ष ने वास्तविकता को स्वीकार किया, लेकिन इस बारे में विस्तृत जानकारी देने के बारे से इनकार कर दिया।
विधानसभा उपाध्यक्ष विश्वबंधु ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष की अनुपस्थिति में वह उनके दायित्व का निवर्हन करेंगे। भाजपा ने अभी तक इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है।