अगरतला। त्रिपुरा भारतीय जनता पार्टी प्रदेश समिति ने उनाकोटी जिला पदाधिकारी समेत चार नेताओं को अनुशासनहीनता एवं पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर बीती रात पार्टी से निष्कासित कर दिया।
पार्टी प्रवक्ता नाबेंदू भट्टाचार्जी ने बताया कि पार्टी ने उनाकोटी जिले में ‘जन जाति मोर्चा’ के अध्यक्ष ज्ञानदीप चकमा, महासचिव शुभम चकमा, जिला कमेटी के सदस्य निर्मल नामा और ‘जुबा मोर्चा’ के उपाध्यक्ष निरंजन नामा के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियाें में शामिल होने के बारे में विस्तृत जानकारी एकत्र की थी।
उन्होंने बताया कि भाजपा प्रदेश इकाई अध्यक्ष विप्लव कुमार देव ने रिपोर्ट की जांच के बाद मानकों के अनुरूप पार्टी नेता एवं कार्यकर्ताओं को निष्कासित करने का फैसला लिया। पार्टी ने इन नेताओं को पहलेे भी कईं बार बार चेतावनी दी लेकिन वे नहीं सुधरे। आखिरकार उन्हें पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया और उनकी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी रद्द दी गई।