अगरतला। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव मंगलवार की आधी रात सचिवालय से पैदल चलकर करीब साढ़े पांच किलोमीटर दूर स्थित अपने घर लौटे।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक देव रात 22.40 बजे तक कार्यालय में रहे और उनका काफिला उन्हें घर तक छोड़ने के लिए तैयार था। अचानक उन्होंने अपना निर्णय बदला और सड़क पर पैदल चलने के लिए अपनी टीम की कमान संभाल ली। इसके तत्काल बाद पुलिस ने सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की और मुख्यमंत्री ने पैदल चलना शुरू किया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री को पैदल घर पहुंचने में करीब 20 मिनट लगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को पैदल चलना और नियमित रूप से कसरत करना पसंद है और इसके लिए वह समय निकाल लेते हैं।
इस बीच भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों ने दावा किया कि देव शहर के हालात तथा सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने के लिए पैदल चले और राज्य में ऐसा इससे पहले कभी नहीं हुआ।