Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डा माणिक साहा ने की 10 वर्षीय बच्चे की सर्जरी - Sabguru News
होम Tripura Agartala त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डा माणिक साहा ने की 10 वर्षीय बच्चे की सर्जरी

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डा माणिक साहा ने की 10 वर्षीय बच्चे की सर्जरी

0
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डा माणिक साहा ने की 10 वर्षीय बच्चे की सर्जरी

अगरतला। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा ने बुधवार को त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज (टीएमसी) में एक 10 वर्षीय बच्चे की मैक्सिलोफेशियल सर्जरी की, जो मुंह के ऊपरी हिस्से में सिस्टिक ग्रोथ से पीड़ित है, जिसके कारण उसके साइनस की हड्डियां प्रभावित हुई है।

डॉ. अमित लाल गोस्वामी, दंत चिकित्सा के एसोसिएट प्रोफेसर के अनुसार, इस विषय पर मुख्यमंत्री से एक विशेषज्ञ के रूप में परामर्श लिया गया था जो टीएमसी में इस विभाग के प्रोफेसर के रूप में सेवारत हैं और उन्होंने सिस्टिक लेसियन मार्सुपियलाइजेशन और उपचार प्रक्रिया की योजना तैयार की थी।

डॉ. गोस्वामी ने कहा कि डॉ. साहा की अध्यक्षता वाली सात सदस्यीय टीम ने एक घंटे से ज्यादा समय तक इस सर्जरी को पूरा किया। मुख्यमंत्री ने सर्जरी की योजना इस प्रकार से बनाई थी कि मौजूदा दांतों और भविष्य में उनके विकास पर कोई असर न पड़े। उन्होंने कहा कि रोगी के मुंह में एक सिस्ट होने के कारण वह असहज महसूस कर रहा था, जो कि उसके भोजन ग्रहण करने में समस्या उत्पन्न कर रहा है और मुख्यमंत्री ने बहुत व्यस्त कार्यक्रम होने के बावजूद यह सर्जरी की।

हालांकि, मुख्यमंत्री डॉ. साहा ने कहा कि मैं अपने मेडिकल कॉलेज में लंबा ब्रेक लेने के बाद एक बहादुर बच्चे की सर्जरी करने के बाद खुशी महसूस कर रहा हूं। मैं अपने पेशे से खुद को कभी दूर महसूस नहीं किया और अपने पूर्व सहयोगियों का साथ और समर्पण का आनंद उठाया।