अगरतला। त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव के खिलाफ ‘अर्नगल और गैर जिम्मेदाराना बयान’ और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई।
पार्टी प्रवक्ता तापस डे ने बताया कि 20 मार्च को मजलिशमुर, प्रतापगढ़ और बड़हराघाट में तीन चुनावी सभाओं में मुख्यमंत्री ने लोगों को धमकाया कि यदि भाजपा राज्य और देश भर में लोकसभा चुनाव नहीं जीतती है तो देश भर में कर्मचारी लंबित 12 प्रतिशत महंगाई भत्ते और 2000 रुपए के सामाजिक भत्ते से वंचित रह जाएंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने मतदाताओं को धमकाया है यदि नरेन्द्र मोदी सत्ता में वापस नहीं आएंगे तो त्रिपुरा कभी भी एक आदर्श राज्य और अगरतला एक स्मार्ट सिटी नहीं बन पाएगा तथा भारतीय खाद्य निगम केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने वाले न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चावल खरीदना बंद कर देगा। घरों में मुफ्त गैस कनेक्शन पहुंचना बंद हो जाएगा और ‘सौभाग्य योजना’ के लाभार्थियों को कमीशन देना होगा।
उन्होंने मुख्यमंत्री के भाषणों की कड़ी निंदा करते हुए कहा यह राज्य के लोगों के लिए शर्मनाक और चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है।