ऑटो डेस्क। ब्रिटेन की दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी Triumph एक बार फिर भारत में धूम मचाने वाली है। भारत में 5 दिसंबर को अपनी पावरफुल बाइक नई Rocket 3 को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इस बैंक को भारत में अपनी छठीं एनवर्सरी पर पेश करेगी।
बता दें, नई ट्रायम्फ रॉकेट 3 बाइक नए प्लैटफॉर्म पर आधारित है। इंटरनेशनल मार्केट में यह दो वेरियंट- Rocket 3 R और Rocket 3 GT में उपलब्ध है। इनमें जीटी वेरियंट ज्यादा टूरिंग-फोकस मोटरसाइकल है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया कि कंपनी भारत में दोनों वेरियंट लाएगी या सिर्फ एक वेरियंट।
Engine Power
इसमें 2500cc का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। कंपनी का कहना है कि मास लेबल पर प्रोड्यूस की जाने वाली मोटरसाइकिल में फिट किया जाने वाला यह अब तक का सबसे ज्यादा पावरफुल इंजन है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 167 एचपी का पावर जेनरेट करता है।
भारत में मचाएगी धूम
इस बाइक के भारत में आने से बड़ी-बड़ी कंपनियां सकते में है। Triumph यह नई बाइक भारतीय ऑटो बाजार में धूम मचाने को लगभग तैयार है।