देहरादून । उत्तराखंंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने देहारादून के परेड मैदान में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी लेने के बाद अपने संबोधन में कहा अनेक बलिदान एवं संघर्ष के बाद हमें ये आजादी मिली है।
देहरादून सहित राज्य में स्वाधीनता दिवस की 72वीं वर्षगांठ बहुत जोश और उत्साह से मनाई गई। देहरादून के परेड मैदान में मुख्य समारोह परम्परागत तरीके से मनाया गया। रावत ने यहां स्वतंत्रता सेनानियों और पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने के साथ राज्य में हड़ताल की प्रवृति कम करने का आह्वान किया।
उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए कहा कि अनेक बलिदान एवं संघर्ष से हमें ये आजादी मिली है। इस आजादी को बनाए रखने में हमारी सेना के वीर जवानों ने शहादत दी है। उन्होंने चमोली जिले के सवाड़ गांव का उदाहरण देते हुए कहा कि उत्तराखंड देवभूमि ही नहीं वीर भूमि भी है। यहां के हर परिवार से कम से कम एक व्यक्ति देश सेवा के लिए सेना व अर्ध सैन्य बलों में तैनात है।