नयी दिल्ली । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा है कि केदारनाथ आपदा के कारण अधूरी पड़ी परियोजनाओं के बारे में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया है और मोदी ने इन सभी परियोजनाओं को पूरा करने में मदद का आश्वासन दिया है।
रावत ने सोमवार को मोदी से मुलाकात के बाद यहां कहा कि उन्होंने केंद्र में नयी सरकार के गठन के बाद प्रधानमंत्री से शिष्टाचार भेंट की है। इस दौरान उन्होंने राज्य को मजबूत आर्थिक हालात में खड़ा करने के लिए आपदा के कारण आधा अधूरी पड़ी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए सहायता का अनुरोध किया है जिस पर मोदी ने उन्हें पूरा सहयोग देने का आवश्वासन दिया है।
उन्होंने कहा कि 2013 की केदारनाथ में आयी आपदा के कारण राज्य की कई निर्माणाधीन परियोजनाओं पर काम रुक गया था जिसके कारण विकास प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास को गति देने के लिए लम्बित इन सभी परियोजनाओं पर लम्बित काम परे होने आवश्यक हैं और इस बारे में उन्होंने मोदी से व्यापक चर्चा की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें सभी परियोजनाओं में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है।
मुख्यमंत्री ने एक अन्य सवाल पर कहा कि राज्य में सेवा क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और इन्हें देखते हुए सेवा क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और निवेशकों को पर्यटन, योग, स्वास्थ्य सेवा आदि में निवेश के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश लगातार बढ रहा है और निवेशक वहां आ रहे हैं।
रावत पिछले चार दिन से दिल्ली में हैं और उन्होंने इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक सहित कई अन्य नेताओं से शिष्टाचार भेंट की है।