जयपुर। राजस्थान के जयपुर में अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज एक कंटेनर पलटकर कार पर गिरने से कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार जोधपुर के रहने वाले आशुतोष एवं सुरेश जयपुर में अपना कार्य निपटाकर वापस जोधपुर लौट रहे थे कि दो सौ फीट बाईपास पर बेकाबू ट्रेलर पर रखा कंटेनर पलट गया। इससे नजदीक चल रही कार कंटेनर के नीचे दबने से पिचक गई। हादसे में कार चालक आशुतोष की मौके पर ही मौत हो गई दूसरा साथी सुरेश घायल हो गया।
सूत्रों के अनुसार हादसे के बाद करीब आधा घंटे तक कार कंटेनर के नीचे दबी रही। बाद में क्रेन की मदद से कंटेनर को खड़ा कर हटाया गया। घटना में कंटेनर के नीचे दबने से कार का आगे का हिस्सा इतना पिचक गया था कि उसमें फंसे कार चला रहे आशुतोष को बाहर नहीं निकाला जा सका। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
हनी ट्रेप प्रकरण में फरार दो आरोपी अरेस्ट
जयपुर के शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में हनी ट्रेप के मामले में फरार दो आरोपियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या छह हो गई है।
पुलिस उपायुक्त मनोज चैधरी ने बताया कि गत सोमवार को इस मामले में एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था लेकिन मामले में मुख्य अभियुक्त गंगापुर निवासी आसिफ खान (22 वर्ष) एवं मौसिन कुरेशी (22 वर्ष) फरार थे जिन्हें पुलिस ने आज सवाई माधोपुर से दबोचा।
गौरतलब है कि 31 अगस्त को परिवादी द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा कि एक महिला ने आगे से चलकर दोस्ती का प्रस्ताव रखा अब उसके उसके साथियो के साथ मिलकर बलात्कार के झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर 20 लाख रूपए मांग रही है।
जिसमें से पांच लाख रूपए ले लिए हैं। आरोपी उसे अब 15 लाख रूपए और देने के लिए धमकीयां देकर लगातार दबाव बना रहे है। जिस पर जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया था।