Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कुणाल कामरा के खिलाफ अवमानना का मुकदमा चलाने की एजी की अनुमति - Sabguru News
होम Delhi कुणाल कामरा के खिलाफ अवमानना का मुकदमा चलाने की एजी की अनुमति

कुणाल कामरा के खिलाफ अवमानना का मुकदमा चलाने की एजी की अनुमति

0
कुणाल कामरा के खिलाफ अवमानना का मुकदमा चलाने की एजी की अनुमति

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के सर्वोच्च विधि अधिकारी एटर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों के खिलाफ कथित अपमानजनक ट्वीट के मामले में स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ आपराधिक अवमानना का मुकदमा चलाने की गुरुवार को सहमति प्रदान कर दी।

वेणुगोपाल ने वकील रिजवान सिद्दीकी की मांग स्वीकार करते हुए यह अनुमति प्रदान की। उन्होंने कहा कि लोग समझते हैं कि वे न्यायालय के बारे में कुछ भी कह सकते है। सिद्दीकी ने एटर्नी जनरल को पत्र लिखकर कामरा के खिलाफ आपराधिक अवमानना का मामला शुरू करने की मंजूरी मांगी थी।

एटर्नी जनरल ने सिद्दीकी को भेजे पत्र के जवाब में लिखा हैै कि मैंने ट्वीट देखे हैं और यह आपराधिक अवमानना का मामला बनता है। दरअसल, कामरा ने बुधवार को रिपब्लिक टीवी के प्रमुख सम्पादक अर्नब गोस्वामी की रिहाई के बाद कथित विवादित ट्वीट किए थे। शीर्ष अदालत ने बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ अर्नब की अपील स्वीकार करते हुए उन्हें जल्द-से-जल्द रिहा करने का आदेश दिया था।

इसके बाद कामरा ने ट्वीट करके खंडपीठ की अध्यक्षता कर रहे न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ के लिए कथित तौर पर अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया था।