नई दिल्ली । प्रतिदिन टूथपेस्ट करने के करने के बाद भी कई लोगो के मुँह से बदबू आती हैं। जिस कारण वे लोग दूसरे लोगो के पास खुलकर बात भी नहीं केर पते है। और उन लोगो को कई लोगो के सामने शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है।
आज हम आपको कुछ घरेलू टिप्स के बारे में जानकारी देंगे जिनके इस्तेमाल से आप आप दूसरे लोगो से शर्मिंदगी झेलने की समस्या से छुटकारा पा सकते है। अर्थार्त इन घरेलू टिप्स इस्तमाल से आप मुँह की बदबू से निजाद पा सकते है।
- जिन लोगो के मुँह में बदबू आती है उन लोगो को ट्री टी ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए। मुंह की बदबू को मिटाने के लिए ट्री टी ऑयल भी कारगर है। यह तेल मुंह को फ्रैशनेस देने के साथ-साथ बैक्टीरिया से दूर रखता है।
- मुँह की बदबू की समस्या को दूर करने के लिये वे लोग सौंफ का भी इस्तेमाल कर सकते है। प्रतिदिन सौंफ के इस्तेमाल से सांसों की ताजगी आती है।
- यो लोग जिनके मुँह में बदबू की ज्यादा ही समस्या है वह लोग प्रतिदिन नारियल तेल का इस्तेमाल करे। मुंह में 1 चम्मच नारियल तेल डालकर लगभग 20 मिनट तक चारों ओर घुमाइए। थोड़े ही दिनों में ये बदबू दूर हो जाएगी।
- ग्रीन टी इस समस्या में कारगर है ग्रीन टी के रेगुलर सेवन से मुंह की बदबू के साथ-साथ कैविटी की परेशानी भी दूर होती है।