दुमका। झारखंड के दुमका जिले में रविवार को ट्रक और जीप में आमने-सामने हुई भिडंत में आठ स्टूडेंट की मौत हो गई। जीप में सवार 9 में से 7 का मौके पर ही दम टूट गया। जबकि एक की हॉस्पिटल में मौत हुई। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। एक घायल को दुमका सदर हॉस्पिटल भेजा गया है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शवों को जेसीबी की मदद से बाहर निकालना पड़ा।
सभी मृतक दुमका जिले के निवासी है जो रविवार को देवघर में पंचायत सचिव की परीक्षा में शामिल होने के लिए सुबह घर से निकले थे। जीप में ड्राइवर समेत 9 लोग सवार थे। जीप जैसे ही जरदाहा मोड़ के पास पहुंची, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से भिडंत हो गई। प्रांरंभिक जांच में कोहरे को हादसे की वजह माना जा रहा है। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर और क्लीनर ट्रक मौके से भाग निकले।
इनकी हुई मौत
सुष्मिता दत्ता, न्यू बाबू पड़ा दुमका।
सौरव दत्ता, न्यू बाबू पाड़ा दुमका।
संतोष गुप्ता, रासिकपुर दुमका।
अंबिका प्रसाद तुरी(ड्राइवर), नागडीह, रासिकपुर दुमका।
पुरुषोत्तम मांझी, कुमार पाड़ा, दुमका।
नवीन गोराई, रासिकपुर, दुमका।
स्वास्तिक कुमार, रासिकपुर, दुमका।
देवेन्द्र गुप्ता, रासिकपुर, दुमका।