![ओडिशा: ट्रक में लेकर जा रहा था JCB, कटा अब तक का सबसे बड़ा चालान ! ओडिशा: ट्रक में लेकर जा रहा था JCB, कटा अब तक का सबसे बड़ा चालान !](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2019/09/truck-challan.jpg)
![truck-driver-issued-challan-of-rs-86500-under-amended-mv-act-in-odisha-highest-in-india](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2019/09/truck-challan.jpg)
नए मोटर वाहन अधिनियम के तहत देश भर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भारी जुर्माना ठोका जा रहा है। दिल्ली में कुछ दिन पहले एक स्कूटी का 20,000 से ज्यादा का चालान काटा गया। वहीं ओडिशा में अब तक का सबसे बड़ा चालान काटा गया। इस चालान की रकम 86,500 रुपये है।
जी हाँ, ओडिशा में एक ट्रक ड्राइवर पर नए ट्रैफिक नियमों के तहत 86,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। संभलपुर रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) ने ट्रक ड्राइवर अशोक जाधव पर 86,500 रुपये का जुर्माना लगाया। चालान की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बता दें, ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर NL01 G1470 नगालैंड का है। इस ट्रक में जेसीबी मशीन भी थी। दरअसल, ट्रक 18 टन की अधिकता के साथ ओवरलोडिंग था। जिसके चलते ओवरलोडिंग (56,000 रुपये), गलत तरह से सामान रखने (20,000 रुपये) और सामान्य अपराध (500 रुपये) करने पर दंडित किया गया है। ऐसे करके यह रकम 86,500 रुपये हो गई।
हालांकि जुर्माने की राशि 86,500 रुपये थी लेकिन ट्रक ड्राइवर द्वारा कुछ दस्तावेज पेश करने के बाद इसे 70 हजार रुपये पर सेटल किया गया। चालान 3 सितंबर को काटा गया था। 6 सितंबर को काफी बातचीत के बाद ट्रक ड्राइवर को ट्रक ले जाने दिया गया।