अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिला आबकारी विभाग ने किशनगढ़ से करीब बीस लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की हैं।
जिला आबकारी अधिकारी भगवंत सिंह राठौड़ ने बताया कि हरियाणा नंबर का ट्रक अवैध शराब की खेप लेकर जिले से निकलने की सूचना पर आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे नाकाबंदी कर किशनगढ़ स्थित तिलक गार्डन के पास ट्रक को रोक कर तलाशी लेने पर यह शराब बरामद हुई। शराब की कीमत बाजार में करीब बीस लाख रुपए की बताई जा रही हैं।
राठौड़ ने बताया कि ट्रक की बिल्टी बाजरे की बनी हुई थी और उसमें भूसा भरा मिला और भूसे के नीचे अवैध अंग्रेजी शराब के कार्टन मिले। शराब हरियाणा से राजस्थान लाई गई। राजस्थान में यह सप्लाई कहां होनी थी इसका पता लगाया जा रहा है। इस मामले में रेवाड़ी निवासी कालीचरण एवं सुगन जाट को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।