जयपुर। अखिल भारतीय मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी अनिश्चित कालीन हडताल के तहत शुक्रवार को राजस्थान में भी ट्रकों के पहिये जाम रहे।
जयपुर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अघ्यक्ष इन्द्र कुमार ने बताया कि हडताल के कारण आज प्रदेश में ट्रकों का आवागमन पूरी तरह ठप रहा। उन्होंने बताया कि हडताल के तहत प्रदेश भर में संभागवार टोलियां गठित की गई है। उन्होंने कहा कि हडताल के कारण कई जगह ट्रकों के सडकों पर खडे होने से जाम की स्थिति भी बन गई।
ट्रांसपोर्ट व्यसाइयों की प्रमुख मांगों में डीजल की कीमतों में जीएसटी दर कम करने, टोल मुक्त भारत का वादा पूरा करने, थर्ड पार्टी बीमा निर्घारण में पारदर्शिता लाना आदि शामिल है।
ट्रकों के पहिये थमने का पहले दिन कोई फर्क नजर नहीं आया है लेकिन इसके लंबे समय तक चलने पर फल सब्जियों सहित खाद्य सामग्री के महंगी होने की आशंका बनी गई है।