
शुक्रवार को केरल के DGP जेल और IPS अधिकारी ऋषिराज सिंह ने दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत पर चौंकाने वाला बयान दिया है। सिंह के मुताबिक, श्रीदेवी की मौत हादसा नहीं बल्कि मर्डर था। उन्होने यह दावा फॉरेसिक एक्सपर्ट डॉ. उमादथन के हवाले से किया है। वहीं इस मामले पर श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने सभी दावों को बकवास बताया है। बोनी ने कहा कि यह सभी बातें मात्र कल्पनाएं है और ऐसी कहानियां आती ही रहेंगी।