वाशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर रूस को कोरोना वायरस मरीजों के उपचार के लिए वेंटिलेटर की जरुरत पड़ती है वह उसकी मदद करेगा।
ट्रंप ने बुधवार को व्हाइट हाउस में एक नियमित बैठक में कहा कि मुझे लगता है कि रूस को वेंटिलेटर की जरूरत है। वे कठिन समय से गुजर रहे हैं। हम उनकी मदद करने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अमरीका में जल्द ही वेंटिलेटर का भंडार होगा, जो अन्य देशों की जरूरतों को पूरा करेगा। उन्होंने कहा कि हम अन्य राष्ट्रों की मदद करेंगे। हम इटली, स्पेन, फ्रांस, अन्य राष्ट्रों की मदद करने जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप झेल रहे अमरीका के लिए रूस ने चिकित्सा आपूर्ति का एक प्लैनलोड भेजा है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार अमरीका में कोरोना वायरस के 614,000 से अधिक मामले हैं और रूस में 24,490 हैं।