Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ट्रंप ने 'स्टेट ऑफ द यूनियन' में अमेरिका की असाधारण प्रगति को सराहा - Sabguru News
होम World ट्रंप ने ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ में अमेरिका की असाधारण प्रगति को सराहा

ट्रंप ने ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ में अमेरिका की असाधारण प्रगति को सराहा

0
ट्रंप ने ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ में अमेरिका की असाधारण प्रगति को सराहा
Trump appreciated America's extraordinary progress in 'State of the Union'
Trump appreciated America's extraordinary progress in 'State of the Union'

Trump appreciated America’s extraordinary progress in ‘State of the Union’

वाशिंगटन| अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ संबोधन में अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए दावा किया कि अमेरिका में ‘एक नया क्षण’ आया है और देश ने उनके पदभार संभालने के बाद से असाधारण प्रगति की है। कैपिटोल हिल में कांग्रेस को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, अमेरिकी सपने को पूरा करने के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता।प्रतिनिधि सभा के चैंबर में कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए ट्रंप ने अगले वर्ष के लिए व्यापार, आव्रजन, बुनियादी ढांचा और राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी नीतियों सहित अपने प्रशासन के लक्ष्यों को रेखांकित किया।

ट्रंप ने कहा कि उनका प्रशासन ‘एक सुरक्षित, मजबूत और गौरवांवित अमेरिका’ का निर्माण कर रहा है। उन्होंने 20 जनवरी 2017 को राष्ट्रपति पद संभालने के बाद से देश को मिली ‘असाधारण सफलता’ का दावा करते हुए कांग्रेस से मतभेदों को परे रखकर साथ मिलकर काम करने का आग्रह किया।

ट्रंप ने संबोधन के शुरुआत में कहा, पिछले एक साल में हमने अविश्वसनीय प्रगति की है और असाधारण सफलता हासिल की है।उन्होंने डेमोक्रेट और रिपब्लिकन सांसदों से अपने मतभेद भुलाकर देश की जनता की भलाई के लिए एकजुट होकर काम करने की अपील की।

वहीं, विदेश नीति पर ट्रंप ने कहा कि इराक और सीरिया से तकरीबन वह सारा क्षेत्र मुक्त करा लिया गया है, जो एक समय इस्लामिक स्टेट के नियंत्रण में था। ट्रंप ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रतिबद्धता जताते हुए कहा, “आईएस के पूरे सफाये तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी।”

ट्रंप ने आर्मी स्टाफ सर्जेंट जस्टिन पेक की भी प्रशंसा की जिन्होंने इराक में अपने एक साथी को बचाने के लिए अपने जीवन को खतरे में डाल दिया था। पेक को अपने साहस के लिए ब्रोंज स्टार से सम्मानित किया गया था।

ट्रंप ने आईएस सरगना अल-बगदादी जैसे आतंकवादियों को आजाद करने की कमजोर अमेरिकी नीति की निंदा करते हुए कहा, आतंकवादियों को बंधक बनाना जरूरी है। हमने पूर्व में मूर्खतावश अल बगदादी समेत सैकड़ों खतरनाक आतंकवादियों को आजाद कर दिया, जिसके बाद हमें दोबारा युद्ध के मैदान में उनका सामना करना पड़ा।

उन्होंने कहा, अपनी सुरक्षा के लिए हमें अपने परमाणु हथियारों को और अधिक आधुनिक बनाने की जरूरत है हालांकि उम्मीद है कि इसका उपयोग करने की कभी जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन इसे इतना मजबूत और शक्तिशाली बनाना है कि यह किसी भी आक्रामकता के कृत्यों को रोक सके।

ट्रंप ने कहा कि एक दिन वह जादुई क्षण जरूर आएगा जब दुनिया के सभी देश परमाणु हथियारों को नष्ट करने के लिए एकजुट होंगे। उन्होंने कहा दुर्भाग्य से वह समय अभी तक नहीं आया है।

 

विश्व से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो