Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
वकील का मुवक्किल की बातचीत रिकॉर्ड करना अवैध : डोनाल्ड ट्रंप
होम World Europe/America वकील का मुवक्किल की बातचीत रिकॉर्ड करना अवैध : डोनाल्ड ट्रंप

वकील का मुवक्किल की बातचीत रिकॉर्ड करना अवैध : डोनाल्ड ट्रंप

0
वकील का मुवक्किल की बातचीत रिकॉर्ड करना अवैध : डोनाल्ड ट्रंप
Trump attorneys waive privilege on secret recording about ex-Playmate payment
Trump attorneys waive privilege on secret recording about ex-Playmate payment

वाशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आैर उनके पूर्व वकील के बीच एक महिला की कहानी के अधिकार खरीदने को लेकर हुई बातचीत के रिकॉर्ड होने की रिपोर्ट सामने आने के बाद अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा है कि किसी वकील का अपने मुवक्किल के साथ हुई बातचीत को रिकॉर्ड करना अवैध है।

अपने पूर्व वकील माइकल कोहेन के कार्यालय पर अप्रेल में एफबीआई के छापे के संदर्भ में ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि सरकार का एक वकील के कार्यालय में छापा मारना समझ से बाहर है, ऐसा संभवत: कभी सुना भी नहीं गया है। इससे अधिक अजीब बात है कि एक वकील अपने मुवक्किल के साथ हुई बातचीत रिकॉर्ड करता है। यह तो कभी भी सुना नहीं गया और शायद अवैध भी है।

ट्रंप ने कहा कि अच्छी बात यह है कि अापके पसंदीदा राष्ट्रपति ने कुछ भी गलत नहीं किया।
गौरतलब है कि कोहेन द्वारा ट्रंप के साथ एक महिला की कहानी के अधिकार खरीदने को लेकर हुई बातचीत रिकॉर्ड किए जाने की रिपोर्ट सामने आई है। इस महिला ने ट्रंप के साथ एक समय प्रेम संबंध रहने का दावा किया था।