Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ट्रंप ने सेशंस को रूस मामले में ओबामा की जांच की चुनौती दी - Sabguru News
होम World Europe/America ट्रंप ने सेशंस को रूस मामले में ओबामा की जांच की चुनौती दी

ट्रंप ने सेशंस को रूस मामले में ओबामा की जांच की चुनौती दी

0
ट्रंप ने सेशंस को रूस मामले में ओबामा की जांच की चुनौती दी
Trump challenges Sessions to investigate Obama in Russia case
Trump challenges Sessions to investigate Obama in Russia case
Trump challenges Sessions to investigate Obama in Russia case

सबगुरु न्यूज़, वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस को 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप को रोकने में नाकाम रहने पर अपने पूर्ववर्ती बराक ओबामा प्रशासन की जांच की चुनौती दी है। सीएनएन के मुताबिक, ट्रंप का बुधवार को यह बयान राष्ट्रपति के उन सिलसिलेवार बयानों के बाद आया है, जिसमें ट्रंप ने चुनाव में रूसी हस्तक्षेप रोकने के लिए ओबामा को जिम्मेदार ठहराया था। इस दौरान ट्रंप ने पहली बार सेशंस के कामकाज के तरीके पर निशाना साधा था।

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, “सवाल यह है कि अगर ओबामा प्रशासन के दौरान रूसी हस्तक्षेप हुआ तो उनकी (ओबामा) जांच क्यों नहीं होनी चाहिए?”

ट्रंप ने कहा, “इस हस्तेक्षप को लेकर ओबामा ने कुछ क्यों नहीं किया? डेमोक्रेटिक अपराधों की जांच क्यों नहीं हो रही? जेफ सेशंस से पूछें।”

ट्रंप और सेशंस मंगलवार को कानून प्रवर्तन अधिकारियों को सम्मानित करने के एक समारोह के दौरान ओवल कार्यालय में थे।

सीएनएन के मुताबिक, सूत्रों के मुताबिक, जिस वक्त दोनों की तस्वीरें ली जा रही थी, उनके बीच ज्यादा बातचीत नहीं हुई।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो