पिण्डवाड़ा। पिण्डवाड़ा टीएसपी संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने सुन्दर सिंह भण्डारी स्मृति दिवस कार्यक्रम में शिरकत करने पिण्डवाड़ा आए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां से मुलाकात कर पिण्डवाड़ा तहसील क्षेत्र के सभी वंचित 57 गांवों को टीएसपी में सम्मिलित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में बताया की यह क्षेत्र टीएसपी मे सम्मिलित होने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित सभी नियम शर्तो को पूरा करता है साथ ही सम्पूर्ण क्षेत्र अनुसूचित जनजाति बहुल होने से भी टीएसपी में सम्मिलित हो रहा है, फिर भी क्षेत्र की पिण्डवाड़ा नगर पालिका सहित 57 गांवों को टीएसपी में सम्मिलित होने से वंचित रखा गया।
संघर्ष समिति लंबे समय से क्षेत्र के पिण्डवाड़ा नगर पालिका सहित वंचित 57 गांवो को टीएसपी में सम्मिलित करने के लिए संघर्ष कर रही है।
इस मौके पर अध्यक्ष धनारामजी मीणा, संरक्षक मदनसिंह डाबी, रमेश पटेल, अशोक सेन, शंकर राजपुरोहित, काशीराम रावल, थान सिंह, मंछाराम मीणा, ईश्वरसिंह, केसाराम प्रजापत, नोपारामजी घांची, भूपेन्द्र परमार, टीएसपी संघर्ष समिति के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।