Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ट्यूनीशिया ने 40 वर्षों में अपनी पहली विश्व कप जीत दर्ज की
होम Sports Football ट्यूनीशिया ने 40 वर्षों में अपनी पहली विश्व कप जीत दर्ज की

ट्यूनीशिया ने 40 वर्षों में अपनी पहली विश्व कप जीत दर्ज की

0
ट्यूनीशिया ने 40 वर्षों में अपनी पहली विश्व कप जीत दर्ज की
ट्यूनीशिया ने 40 वर्षों में अपनी पहली विश्व कप जीत दर्ज की
ट्यूनीशिया ने 40 वर्षों में अपनी पहली विश्व कप जीत दर्ज की
ट्यूनीशिया ने 40 वर्षों में अपनी पहली विश्व कप जीत दर्ज की

सारांस्क । विश्व कप के नॉकऑउट की होड़ से बाहर हो चुकी उत्तर अफ्रीकी टीम ट्यूनीशिया ने नवोदित पनामा को गुरूवार को ग्रुप जी मैच में 2-1 से हराकर 40 वर्षों में अपनी पहली विश्व कप जीत दर्ज की।

दोनों टीमें पहले ही राउंड 16 की होड़ से बाहर हो चुकी थीं। पनामा ने ट्यूनीशिया के 33 वें मिनट में आत्मघाती गोल से बढ़त बनायी। पनामा के विंगर जोस लुइस रोड्रिग्ज का शॉट डिफेंडर यासीन मेरिया से डिफलेक्ट होकर गोल में समा गया। बेन युसूफ ने 51 वें मिनट में वाहबी खजरी के शानदार क्रॉस पर बराबरी का गोल कर दिया।

पांचवीं बार विश्व कप खेल रही ट्यूनीशिया की टीम ने मैच में अधिकतर समय गेंद पर अपना दबदबा रखा और 66 वें मिनट में बढ़त हासिल कर ली। खजरी ने एक बेहतरीन मूव का समापन गोल के साथ किया।

ट्यूनीशिया 1978 में अर्जेंटीना में मेक्सिको को हराकर विश्व कप में मैच जीतने वाली पहली अफ्रीकी टीम बनी थी लेकिन उसके बाद से उसने चार मैच ड्रा खेले और नौ गंवाए जिसमें शनिवार को बेल्जियम के हाथों 2-5 की हार शामिल थी।