अंकारा। तुर्की के पूर्वी वान प्रांत में बुधवार को हिमस्खलन के कारण कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए। तुर्की के आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण ने एक लिखित बयान जारी कर यह जानकारी दी।
प्रांत के गवर्नर मेहमत एमिन बिलमेज ने कहा कि यह हिमस्खलन उस समय हुआ जब फंसे हुए दो लोगों को निकालने के लिए राहत एवं बचावकर्मी अपने काम में जुटे हुए थे। बिलमेज ने और अधिक हिमस्खलन होने की चेतावनी जारी की है।
तुर्की के गृहमंत्री सुलेमान सोयलू ने संवाददाताओं को बताया कि राहत एवं बचाव दल ने बर्फ में दबे हुए 30 से अधिक लोगों को बचाया है। बर्फ के नीचे अभी भी कुछ लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
मंगलवार को हिमस्खलन में एक मिनी बस के फंस जाने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई थी जबकि सात अन्य लोगों को बचा लिया गया था।