Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
तुर्की में 70 सैन्य अधिकारियों को हिरासत में लेने का आदेश
होम Latest news तुर्की में 70 सैन्य अधिकारियों को हिरासत में लेने का आदेश

तुर्की में 70 सैन्य अधिकारियों को हिरासत में लेने का आदेश

0
तुर्की में 70 सैन्य अधिकारियों को हिरासत में लेने का आदेश
Turkey orders 70 army officers detained over Gulen links
Turkey orders 70 army officers detained over Gulen links
Turkey orders 70 army officers detained over Gulen links

इस्ताम्बुल। तुर्की में 70 सैन्य अधिकारियों को वर्ष 2016 में तख्तापलट का प्रयास करने के आरोपी अमरीका में रह रहे इस्लामी धर्मगुरु फ़तहुल्लाह गुलेन के साथ संबंधों के कारण हिरासत में लेने का आदेश दिया गया है।

सीएनएन तुर्क ने गुरुवार को कहा कि जांच के सिलसिले में सरकारी वकीलों के नेतृत्व में पुलिस ने तुर्की के 38 राज्यों में एक साथ अभियान शुरू किया। जानकारी के अनुसार गुलेन के साथ संबंधों को लेकर पहले हिरासत में लिए गए सैनिकों के बयानों के आधार पर संदिग्धों की पहचान की गई।

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने इसी महीने कहा था कि तुर्की ने जुलाई 2016 में हुए तख्तापलट के प्रयास के लिए 160000 लोगों को हिरासत में लिया है और इतने ही सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त किया है। तुर्की तख्तापलट के प्रयास के लिए गुलेन को जिम्मेदार ठहराता रहा है जबकि वह इसमें हाथ होने से इन्कार करता है।