अंकारा। तुर्की में 2016 में हुए असफल तख्तापलट के मामले में सुनवाई कर रही एक अदालत ने 104 लोगाें को आज उम्र कैद की सजा सुनाई।
इस मामले में यह अब तक का दिया गया भारी दंड है अौर 280 प्रतिवादियों में से 104 को इजमिर शहर की एईगान अदालत ने इन्हें यह सजा सुनाई है।
इसी मामले में 21 लोगों को राष्ट्रपति का अपमान करने के आरोप में 20 वर्ष कैद की सजा 31 लोगोें को आतंकवादी संगठन से संपर्क रखने के आरोप में 10 वर्ष और छह माह की सजा सुनाई गई है।
गौरतलब है कि 15 जुलाई 2016 की रात काे हथियार बंद सैनिकों ने संसद पर हमला किया था और राष्ट्रपति तैयिप अर्दोगान का तख्ता पलट करने की कोशिश की थी । इस असफल तख्ता पलट में 240 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।
सरकार ने आरोप लगाया था कि इसके पीछे अमरीका आधारित मौलवी फतेहुल्लाह गुलेन के नेटवर्क का हाथ था लेकिन उसने इसमें अपनी संलिप्तता से इंकार किया है।