अंकारा | तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने कहा है कि इराक यदि उत्तरी इराक की कंदील, सिनजर और मखमुर पहाड़ियों पर स्थित कुर्दिश आतंकवादी शिविरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगा तो तुर्की इन पर हमला करेगा।
एर्दोगन ने गुरुवार को टीवी चैनल सीएनएन तुर्क के साथ साक्षात्कार में यह बात कही। एर्दोगन के कहा कि तुर्की किसी भी दिन किसी भी समय उत्तरी इराक के कंदील पर हमला कर सकता है।
तुर्की उत्तरी इराक के कंदील की पहाड़ियों पर ठिकाना बनाने वाली गैर कानूनी कुर्दिस्तान वर्कस पार्टी (पीकेके) पर सीमा पार से कार्रवाई करता रहता है। तुर्की ने उत्तरी इराक के सिनजर क्षेत्र में भी सैन्य कार्रवाई शुरू करने की धमकी दी है।