Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजनीति में वहीं लोग अपना मुकाम पाते हैं जो जीवनभर अपनी विचारधारा के साथ बने रहते है : अजय माकन - Sabguru News
होम Headlines राजनीति में वहीं लोग अपना मुकाम पाते हैं जो जीवनभर अपनी विचारधारा के साथ बने रहते है : अजय माकन

राजनीति में वहीं लोग अपना मुकाम पाते हैं जो जीवनभर अपनी विचारधारा के साथ बने रहते है : अजय माकन

0
राजनीति में वहीं लोग अपना मुकाम पाते हैं जो जीवनभर अपनी विचारधारा के साथ बने रहते है : अजय माकन

जयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने कहा है कि राजनीति में वहीं लोग अपना मुकाम पाते हैं जो जीवनभर अपनी विचारधारा के साथ बने रहते है, लोभ और लालच से सत्ता के लिए अपनी विचारधारा बदलने वाले ना तो नेता है बल्कि इंसान की श्रेणी में रखे जाने योग्य भी नहीं है।

माकन आज यहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का दूसरे दिन प्रथम सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने भारतीय लोकतंत्र को कायम रखने एवं देश की सम्प्रभुता बनाए रखने में कांग्रेस विचारधारा की महत्ता पर प्रकाश डाला।

माकन ने कहा कि 18 वर्ष की आयु में एनएसयूआई में कार्य करने के दौरान कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के पश्चात् पार्टी की विचारधारा से अटूट बंधन में बंध गए तथा यह रिश्ता उम्रभर के लिए बन गया है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण शिविर के दौरान कांग्रेस विचारधारा को समझने एवं आत्मसात करने का मौका मिलता है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को देश के महान नायकों की विरासत का उत्तराधिकारी बताते हुए बिना किसी स्वार्थ के विचारधारा के लिए पार्टी को मजबूत करने के कार्य में जुटने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि विचारधारा के साथ रहना किसी भी सत्ता एवं पद के लालच से महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एकमात्र पार्टी है जिसमें विचारधारा एवं सिद्धांतों के लिए बड़ी से बड़ी कुर्बानी का उदाहरण मिलता है।

डोटासरा ने सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक तरफ कांग्रेस पार्टी की त्याग, तपस्या एवं सेवा की समृद्ध परम्परा है, दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी जैसी फासीवादी ताकत है जो अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए सामाजिक एकता एवं समरसता को दांव पर लगाने से नहीं कतराती है।

उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी महान विरासत के अनुयायी होने से गौरव का अनुभव करते है तथा केन्द्र सरकार की गलत नीतियों, जनविरोधी निर्णयों को जनता तक पहुँचाने के लिए निरूस्वार्थ भाव से कार्य कर पार्टी को मजबूत बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करें।

शिविर में प्रथम सत्र में जन-जागरण अभियान – जन आंदोलन के मुख्य तत्व विषय पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मोहन प्रकाश ने विचारों पर प्रकाश डाला। प्रकाश ने कांग्रेस पार्टी की विचारधारा की महान विरासत एवं मूल्यों पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।

प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन के तृतीय सत्र में कांग्रेस दर्शन, विचारधारा एवं नीति विषय पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रशिक्षण विभाग के प्रभारी सचिन राव ने प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित किया।