Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
तुषार वेलापल्ली को यूएई पुलिस ने अजमान में किया अरेस्ट - Sabguru News
होम Headlines तुषार वेलापल्ली को यूएई पुलिस ने अजमान में किया अरेस्ट

तुषार वेलापल्ली को यूएई पुलिस ने अजमान में किया अरेस्ट

0
तुषार वेलापल्ली को यूएई पुलिस ने अजमान में किया अरेस्ट

कोच्चि। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन उम्मीदवार के रूप में वायनाड से चुनौती देने वाले भारत धर्म जन सेना के अध्यक्ष तुषार वेलापल्ली को चेक बाउंस के मामले में संयुक्त अरब अमीरात पुलिस ने अजमान से गिरफ्तार कर लिया।

केरल में भाजपा नीत गठबंधन में दूसरे सबसे बड़े सहयोगी बीडीजेएस के नेता को मंगलवार की देर शाम को शरजाह के पास स्थित अजमान सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।

त्रिशुर के मूल निवासी और अब अजमान में बस चुके व्यापारी नाजिल अब्दुल्ला ने यूएई पुलिस को दर्ज करायी शिकायत में तुषार को एक करोड़ दिरहम (19 करोड़) का चेक नहीं भंजने और चेक के बाउंस होने का दावा किया है।

दो दिन पहले पुलिस में मामला दर्ज कराने के बाद नाजिल ने तुषार को अजमान के एक होटल में चेक बाउंस होने से संबंधित मामले को सुलझाने के लिए बातचीत को बुलाया था।

चेक का यह मामला 10 वर्ष पुराना है जो बोइंग निर्माण कंपनी की खरीद के भुगतान से जुड़ा हुआ है। नाजिल उस समय उसी क्षेत्र का छोटा ठेकेदार था। लेकिन नाजिल को दिए गए चेक में तारिख का उल्लेख नहीं था जिसके कारण वह बाउंस कर गया।

तुषार के होटल में आते ही यूएई पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया तथा उसे होटल से बाहर ले गई तथा बाद में स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

इस बीच तुषार और उनके पिता वेलापल्ली नातेसन, जो नारायण धर्म परिपालन के महासचिव भी हैं, ने मामले से संबंधित आवश्यक दस्तावेज एकत्र कर अमीरात के कुछ प्रमुख व्यापारियों को तुषार की कानूनी तरीके से रिहाई कराने के प्रयास में लगाया है।

गौरतलब है कि हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में केरल के वायनाड संसदीय क्षेत्र में राहुल गांधी के हाथों तुषार को करारी पराजय का सामना करना पड़ा था।