ऑटो डेस्क। दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी TVS ने अपनी नई Apache RTR 200 4V और RTR 160 4V को लॉन्च कर दिया है। बता दें, दोनों ही बाइक में BS6 नॉर्म्स के मुताबिक इंजन और एडिशनल फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, दोनों बाइक्स में ग्लाइड थ्रू ट्रैफिक (GTT) राइडिंग मोड भी दिया गया है। तो चलिए जानें खास बातें –
कीमत
TVS Apache RTR 160 4V (drum) की कीमत 99,950 रुपए है, जबकि TVS Apache RTR 160 4V (disc) की कीमत 1,03,000 लाख और TVS Apache RTR 200 4V – DC की कीमत 1,24,000 लाख रुपए है।
इंजन
TVS Apache RTR 200 4V में 197.75cc का सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, 4-वॉल्व, ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 20.5bhp की पावर और 16.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में हाल ही में लॉन्च हुई SmartXonnect टेक्नॉलजी भी दी गई है।
वहीं TVS Apache RTR 160 4V में 159.7cc का सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, 4-वॉल्व, ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 16.02bhp की पावर और 14.12Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक 5-speed super-slick गियरबॉक्स से लैस है।