Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
TVS की नई Jupiter ब्लूटूथ सिस्टम के साथ हुई लांच, जानें अन्य खास फीचर्स - Sabguru News
होम Business TVS की नई Jupiter ब्लूटूथ सिस्टम के साथ हुई लांच, जानें अन्य खास फीचर्स

TVS की नई Jupiter ब्लूटूथ सिस्टम के साथ हुई लांच, जानें अन्य खास फीचर्स

0
TVS की नई Jupiter ब्लूटूथ सिस्टम के साथ हुई लांच, जानें अन्य खास फीचर्स
tvs-jupiter-grande-edition-launched with-smartphone-connectivity
tvs-jupiter-grande-edition-launched with-smartphone-connectivity
tvs-jupiter-grande-edition-launched with-smartphone-connectivity

ऑटो डेस्क देश की प्रमुख टू-व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी TVS Motors ने घरेलु बाजार में अपनी सबसे लोकप्रिय स्कूटी Jupiter Grande का नया एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस नए स्कूटर में SmartXConnect ब्लूटूथ सिस्टम का प्रयोग किया है। यही नहीं कंपनी इसमें कई ओर फीचर्स भी दिए है, तो चलिए जानते है-

कीमत
इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 59,900 रुपये तय की गई है। बता दें कि कंपनी ने पहले Jupiter Grand लॉन्च की थी, लेकिन बाद में इसे बंद करके इसकी जगह ZX वेरियंट लॉन्च किया।

फीचर्स
नई Jupiter Grande को स्मार्टफोन से कण्ट्रोल किया जा सकता है। इसके लिए आपको फ़ोन में एक ऐप इनस्टॉल करना होगा। इससे आपको कॉल, टेक्स्ट, ओवरस्पीडिंग के लिए अलर्ट और ट्रिप डीटेल्स मिलेंगे। इसके अलावा स्कूटर के एनालॉग-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में स्पीड, ट्रिप मीटर व ओडोमीटर रीडिंग्स और फ्यूल लेवल्स की जानकारियां मिलेंगी। वहीं जूपिटर ग्रैंड सिर्फ एक वेरियंट (डिस्क) में उपलब्ध है।

इंजन
मैकेनिकली तौर पर इंजन पहले वाले मॉडल की तरह ही है। इसमें 109.7cc, सिंगल सिलिंडर, एयरकूल्ड इंजन दिया गया है, जो 7.99PS का पावर और 8.4Nm टॉर्क जनरेट करता है।